नई दिल्ली Lok Sabha Election 2024 : यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस कई दिनों से पशोपेश की स्थिति में दिख रही थी। लेकिन शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है जबकि के एल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बता दें कि आज ही ये दोनों नेता अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।
आज ही होगा नामांकन
बता दें कि अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई यानी शुक्रवार है। ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी अमेठी और रायबरेली में रोड शो भी करेगी। राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ आज सुबह 9:20 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 10:20 बजे दोनों लोग फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे। यहां से राहुल गांधी 12:15-12:45 के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे।