गरियाबंद – जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी निवास के पास तेंदुआ देखा गया। यह घटना वन विभाग के अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई। तेंदुआ एसपी के बंगले में घुस आया था, हालांकि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने किसी तरह से उसे खदेड़ दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है।
एसपी निवास के पास तेंदुए के घुसने से प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए। घटना की सूचना के बाद एसडीओ और डिप्टी रेंजर सहित वनकर्मी लगातार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, करीब चार साल का तेंदुआ एसपी निवास में घुसने के बाद जिला पंचायत ऑफिस तक गया था और फिर वहां से कूद कर जंगल की ओर भाग गया।
इससे पहले भी गरियाबंद में तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें तेंदुआ जिला अस्पताल के पास भी देखा गया था। वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए कई प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।