कवर्धा के एसपी को दो महीने में दूसरी बार बदला गया: पल्लव के बाद अब राजेश अग्रवाल को पद से हटाया गया, साथ ही 4 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर कवर्धा के एसपी का तबादला कर दिया है। अब राजेश अग्रवाल की जगह धर्मेंद्र छवई को कवर्धा (कबीरधाम) का एसपी नियुक्त किया गया है। दो महीने पहले, कवर्धा कांड के समय, एसपी अभिषेक पल्लव को हटाकर राजेश अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
राजेश अग्रवाल के तबादले की एक वजह उनकी स्वास्थ्य समस्याएं भी रही हैं। उन्हें हाल ही में रायपुर में भर्ती कराया गया था, और उन्होंने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इसी कारण उन्हें कवर्धा से हटाया गया और अब उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है। इस बदलाव के साथ ही चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह (पुलिस) विभाग ने सोमवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किया।
मयंक गुर्जर को बीजापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे पहले मोहला-मानपुर जिले के एएसपी थे। वहीं, बीजापुर की एएसपी पूजा कुमार को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।