करण जौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर तोड़ी चुप्पी, आलिया भट्ट को बताया बेहतरीन अभिनेत्री, कांस डेब्यू कैंसिल पर भी बोले
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट को अब भी “नेपो किड” कहने वालों को करारा जवाब दिया है। Galatta Plus से बातचीत में करण ने कहा, “क्या आपने हाईवे, उड़ता पंजाब, राज़ी, गंगूबाई काठियावाड़ी देखी हैं? अगर इन फिल्मों के बाद भी आप आलिया को नेपो किड कहते हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे मूर्ख इंसान हैं और आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।” करण ने यह भी कहा कि वो स्टार किड्स के टैलेंट में भरोसा रखना जारी रखेंगे, क्योंकि ये टैलेंटेड हैं।
करण ने खुद पर लगे नेपोटिज्म और बॉलीवुड नफरत के चेहरे जैसे टैग को लेकर कहा, “अगर मैं नफरत का चेहरा हूं, तो इसके लिए थैंक्यू, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लायक हूं।” उन्होंने यह भी साझा किया कि आलिया के साथ उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी है। ETimes को दिए एक पुराने इंटरव्यू में करण ने कहा था, “आलिया वो पहली इंसान है जिसे लेकर मुझे पेरेंटल फीलिंग आई। मैं उससे प्यार करता हूं और देश जानता है कि वो हमारी बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है।”