नई दिल्ली/ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 5 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें बेसिक डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। जियो के इन नए प्रीपेड प्लान को 1 सितंबर यानी आज से रिचार्ज कराया जा सकेगा। सभी जियो ग्राहक, जिन्हें अपने पहले से रिचार्ज प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का एक्सेस मिला हुआ है, वे इस बेनेफिट का फायदा तब तक लेते रहेंगे जब तक कि उनका मौजूदा सब्सक्रिप्शन समाप्त नहीं हो जाता। कंपनी ने नये प्रीपेड प्लान्स की कीमत 499 रु, 666 रु, 888 रु, 2599 रु और 549 रु है।
499 रु वाला प्लान-
जियो के 499 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के 499 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में अलग से 6 जीबी डेटा और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
666 रु वाला प्लान-
जियो के 666 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में भी ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जियो के 666 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
888 रु वाला प्लान-
जियो के 888 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में भी ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जियो के 888 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि इन प्लान्स में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 1 साल की है।
2599 रु वाला प्लान-
जियो का 2599 रु वाले प्लान लंबी अवधि के लिए रिचार्ज कराने वालों के लिए बढ़िया है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों यानी पूरे एक साल की है। इस प्लान में भी ग्राहकों को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जियो के 2599 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो का 549 रु वाला प्लान-
डेली 1.5 जीबी डेटा प्राप्त करने के लिए जियो के 549 रुपये वाले प्लान को डेटा ऐड-ऑन के रूप में लिया जा सकता है। 549 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को छोड़ कर ऊपर बताए गए सभी नए प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स मिलता है। यानी इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता। इस प्लान में आपको 56 दिन तक रोज 84 जीबी डेटा, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। टेलीकॉम मार्केट लीडर ने इस साल अप्रैल में आईपीएल 2021 सीज़न से पहले डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ साझेदारी में प्रीपेड जियो क्रिकेट प्लान लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत 401 रुपये, 598 रुपये, 777 रुपये और 2599 रुपये थी। इनके साथ ही जियो उपयोगकर्ताओं के लिए जियो क्रिकेट ऐप का एक्सेस भी दिया गया था।