टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है । इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। आईआरसीटीसी के विदेशी टूर पैकेजों में भी टूरिस्टों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होती है। इसके साथ ही टूरिस्टों को ट्रैवल इंश्योरेंस और स्थानीय स्तर पर घूमने के लिए कैब या गाड़ी की सुविधा भी फ्री में मिलती है। अब IRCTC ने भारतीय टूरिस्टों के लिए दुबई और अबू धाबी घूमने के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज का नाम है डैजिंग दुबई एंड अबू धाबी lयह टूर पैकेज चैन्नई से शुरू होगा ।
5 दिन का है IRCTC का दुबई टूर पैकेज
IRCTC का दुबई और अबू धाबी टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है । इस टूर पैकेज में दुबई और अबू धाबी डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे । यह टूर पैकेज 28 नवंबर को शुरू होग। टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 91,500 रुपये रखी गई है । इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं । इसके साथ ही टूरिस्ट 8287931974 नंबरों पर कॉल कर या फिर मैसेज कर भी इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं ।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 106800 रुपये देना होगा l अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 93500 रुपये देना होगा । अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 91500 रुपये देना होगा । 5 से 11 साल के बच्चों का बेड के साथ किराया आपको 88900 रुपये देना होगा । बिना बेड के यह किराया आपको 79800 रुपये देना होगा । 2 से 4 साल के बच्चों का किराया आपको 79800 रुपये देना होगा ।