IPL 2024 : IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस साल 22 मार्च को आईपीएल का आगाज़ होगा. आईपीएल के पहले मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी.
बता दें कि इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने है, ऐसे में सुरक्षा कारणों की वजह से आईपीएल का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. अभी फिलहाल 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होने वाले सिर्फ 21 मुकाबलों का ही शेड्यूल जारी किया गया है. इस दौरान कुल 4 डबल हेडर होंगे जो कि शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे. टाइम की बात करें तो शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे शुरू होंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों- के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
आईपीएल 2024 खेले जाएंगे 74 मैच
जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, अभी 21 मैच का शेड्यूल ही जारी किया गया है. आईपीएल में कुल 10 टीमें हैं, पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी. इस बार भी सीएसके के लिए ये सीजन खास होगा, क्यूंकि ये महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में CSK की टीम धोनी को ट्रॉफी जीतकर यादगार विदाई देना चाहेंगी.