IPL 2022 : दीपक चाहर हुए IPL से बाहर…

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके को आईपीएल 2022 के बीच में एक बड़ा झटका लगा है। पांच में से चार मैच हार चुकी चेन्नई की टीम को दीपक चाहर के रूप में बड़ा झटका लगा है। सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए हैं। सीएसके के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी को भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की है। आईपीएल 2022 में खेलने की तैयारी में जुटे दीपक चाहर को एनसीए में फिर से चोट लगी थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दीपक चाहर को टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी। इस चोट से वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में उबर रहे थे। इसी दौरान उनको बैक इंजरी हुई और वे आईपीएल 2022 में शामिल होने से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *