हैदराबाद , 11 सितंबर 2023 : हैदराबाद, तेलंगाना में ग्लोबल शोतोकान कराटे-डो इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पीयन्शिप 2023 की मेज़बानी की गई। भारत, अमेरिका, ओमान, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देशों से आए 600 से ऊपर खिलाड़ियों ने 8 से 10 सितम्बर के बीच हुए इस प्रतिस्पर्धा में रायपुर छत्तीसगढ़ से भी दो प्रतिभागी शामिल हुए।
5-वर्षीय त्विशा गोयल (माता डॉ चानन, पिता डॉ विवेक गोयल) ने काता प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 7 कैटेगॉरी में अव्वल आकर स्वर्ण पदक हासिल किया। यही नहीं, छत्तीसगढ़ की इस नन्ही खिलाड़ी ने अंडर 20 किलो कैटेगॉरी कुमिते प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच में कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान के साथ रजत पदक जीता। ग़ौरतलब है कि त्विशा गोयल ने अंडर 7 कैटेगॉरी में खेलते हुए पिछले दो सालों से लगातार राष्ट्रीय करते चैम्पीयन्शिप में काता प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इस बार उन्होंने भारत का परचम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है।
त्विशा जैक एंड जिल स्कूल, रायपुर में पढ़ने वाली पीपी 2 की छात्रा हैं। 8 वर्षीय तनिष्का पित्तलवार (माता डॉ तनुश्री, पिता डॉ सचिन पित्तलवार) ने काता प्रतिस्पर्धा में अंडर 9 कैटेगॉरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक एवं कुमिते प्रतियोगित में अंडर 25 किलो कैटेगॉरी में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। तनिष्का डी.पी.एस, रायपुर की तीसरी कक्षा की छात्रा है। बच्चियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच सेन्सई क्रिशनेंदु दास को दिया है।