रायपुर , 11 अगस्त 2023 ; राजधानी के जय स्तंभ चौक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स के पीछे बदमाश ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा के संतोषीनगर निवासी प्रशांत महानंद गुरुवार की रात अपने कुछ साथियों के साथ शास्त्री बाजार की ओर जाने वाली सड़क से गुजर रहा था, तभी आसपास के ही कुछ बदमाशों से उसकी विवाद हो गई। विवाद बढ़ने पर एक आरोपी ने अपनी कमर में फंसाकर रखा चाकू निकालकर प्रशांत की पीठ पर ताबड़तोड़ पांच वार कर दिया।
चाकू के वार सहने के बाद घायल प्रशांत यह कहकर चीखने लगा कि मार दिया रे.. मेरा खून निकल रहा है और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच चाकू मारने वाला बदमाश वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल प्रशांत को उठाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशांत को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि चाकू मारने वाले शास्त्री बाजार, बांसटाल इलाके के पुराने बदमाश है। हमलावर की तलाश की जा रही है।