रायपुर। देश में 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारी जारी है.इस दिन को दीपावली पर्व की तरह मनाया जायेगा। इस बीच छत्तीसगढ़ में अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी प्रभु राम के मंदिर पर आधारित फिल्म 695 का कल शुक्रवार को प्रभात टाकीज में दिखाया जायेगा। इस फिल्म को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के तत्वधान में निःशुल्क दिखाया जायेगा।
बता दे विश्व हिंदू परिषद ने रामभक्तों से निवेदन किया है कि फ़िल्म देखने माथे पर तिलक व भगवा अंग वस्त्र धारण कर समय से 10 मिनट पूर्व आने का आग्रह किया है.वहीं फिल्म का नाम 695 है जो राम भक्तों के लिए पवित्र अंक माना जा सकता है।