रायपुर , 13 सितंबर 2023 : राजधानी के भाठागांव स्थित नेचुरल सिटी के सुने मकान पर चोरो ने धावा बोलकर लाखो रुपए की चपत लगा दी है, घटना सोमवार रात की है घर में महिला और उसके बेटे रहते है . महिला घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी से मिलने गई थी इस दौरान चोरो ने ताला तोड़कर नकदी , ज्वेलरी,टीवी और कंप्यूटर पार कर दिया. घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएसईबी कर्मी रेणु ठाकुर ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है की उसके घर लाखो रुपए की चोरी हुई है. रविवार की शाम को पीड़िता अपने बेटे के साथ कुशालपुर इलाके में रहने वाली अपनी बेटी के घर गई थी.
सोमवार की शाम वापस लौटी, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर जाकर सामान की जांच की तो अलमारी में रखे नकदी ,ज्वेलरी, टीवी और कंप्यूटर गायब मिले।घटना की जानकारी लगते पुलिस मोके पर पहुंची.आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।