सुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 119 रन की नाबाद पारी खेली टेस्ट में गिल का यह पांचवां शतक है। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 12वां शतक रहा। शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक कारनामा कर दिखाया कि उनके फैंस भी आज दंग रह गए
गिल ने शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और पांच छक्के जड़े, और 176 गेंदों पर 119 रनों की नॉटआउट पारी खेली वहीं शुभमन ने शतक जड़ते ही ट्रेडमार्क स्टाइल में अपना सेलिब्रेशन किया।
साल 2022 के बाद से अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन इस साल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।