महासमुंद : महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ जीएसटी विभाग की टीम ने बड़े कारोबारी के घर देर रात दबिश दी। जहां से कई बड़ी मात्रा में नकली गुटका और गुटका बनाने की मशीन टीम ने जब्त की है।
बताया जा रहा है कि महासमुंद जिले के नवापारा के रहने वाले धीरज सरफराज के घर में बीती रात 11 बजे जीएसटी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। जिसके बाद मौके से टीम ने 11 बोरा नकली सितार गुटका जब्त किये जाने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा गुटका बनाने वाली मशीन को भी जीएसटी विभाग की टीम ने जब्त कर कार्यवाही की। जब्त गुटका और मशीन की कीमत लाखों रूपये की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जब जीएसटी विभाग की टीम मौके पर छापेमार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तब तक खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को सूचना नहीं दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि नकली गुटका और गुटका बनाने वाली मशीन जब्ती की कार्यवाही के बाद खाद्य विभाग और पुलिस को सूचना दी जायेगी।