रायपुर : भारतीय थल सेना में युवाओं के लिए करियर का सुनहरा अवसर 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष आयु उम्र के युवा जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी की परीक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। भारतीय सेना के GD पद के लिए 13 फरवरी से 23 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है।
इसके आलावा ट्रेडमैन के लिए 8 वी कक्षा उत्तीर्ण भी पात्र होंगे। GD के लिए ऊंचाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक अग्निवीर तकनीकी के लिए यह ऊंचाई 162 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए। सेना में करियर का यह सुनहरा अवसर है.और अन्य सुविधाओं के साथ प्रतिमाह 30 से 40 हजार रूपये तक का वेतनमान निर्धारित है।
चयन हेतु लिखित परीक्षा शारीरिक व मेडिकल परिक्षण पास करना अनिवार्य है.ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की वेबसाइट Join indianarmy.nic.in में आप कर सकते है.अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क कर सकते है।