कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में बैगा परिवार के पति, पत्नी और एक 8 साल का बच्चा शामिल है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है।
घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक नागा डबरी के निवासी है। मामला कुकदूर थाना के ग्राम नागा डबरी का है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।