रायपुर, 20 अप्रैल 2022 : टिकरापारा निवासी श्री फ़्रेड्रिक गार्डिया का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। श्री गार्डिया श्रीमती एग्निस के पति, एडलिना, एंथोनी और डेनीयल के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार केथोलिक श्मशान, नरियरा तालाब, टिकरापारा में बुधवार को किया गया ।