रायपुर, 04 अगस्त 2023 : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर 40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला अभनपुर क्षेत्र के ग्राम कोलर का है, जहां रहने वाले अन्नू तारक को आशुतोष पुरी गोश्वामी, ईश्वरी,जकरण,श्यामबाई और धनेंद्र साहु नाम के उसके ही परिचित लोगों ने सिलतरा और सेमरा में जमीन दिखाया और बिक्री करने के नाम पर उससे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए।
वही सभी आरोपियों ने मिलकर उसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया, जिसके बाद प्रार्थी ने टिकरापारा थाना पहुंचकर सभी जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस सभी पाँचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जूट गई है।