रायपुर , 4 अगस्त 2023 : रायपुर निवासी एडविना इक्का ने मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के लॉ विभाग से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
इन्होंने शोध निर्देशक डॉ . शिवाकांत प्रजापति और सह मार्गदर्शक डॉ. विनोद कुमार सरोज की देखरेख पर भारत में बाल श्रम पर कानून और नीतियां रायपुर जिले के विशेष संदर्भ में एक सामाजिक कानूनी अध्ययन विषय से पीएचडी की है।
इस उपाधि के पहले इन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ लॉ में इंचार्ज प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया है।