रायपुर। बीजेपी कार्यालय रायपुर में तैनात चौथी बटालियन का जवान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों के बीच बने हड़कंप को शांत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक राज कुमार नेताम नामक हवलदार बीजेपी कार्यालय, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन देर शाम अचानक राजकुमार ने अपने सर्विस राइफल से ही खुद को गोली मार ली। इस घटना में राजकुमार की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर जाकर जब लोगों ने देखा तो घटनास्थल पर राजकुमार की लहूलुहान लाश पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और महौल शांत कराया। बता दें मृतक राजकुमार नेताम ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है, लेकिन गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।