रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कथित 50 करोड़ रुपए के घोटाले और अन्य अनियमितताओं के आरोपों में घिरे पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को विभागीय जांच में क्लीन चिट मिल गई है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग ने डॉ. पुनीत गुप्ता को दोषमुक्त करार देने का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ 17 आरोप लगाए गए थे, लेकिन विभागीय जांच में इन आरोपों को प्रमाणित नहीं किया जा सका, जिसके चलते सभी मामलों को निस्तिबद्ध कर दिया गया है और जांच को समाप्त कर दिया गया है।
जांच में नहीं मिले पुख्ता सबूत
डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा, उनके खिलाफ 2015 से 2018 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान डीकेएस अस्पताल और पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च सेंटर, रायपुर में नियमों का उल्लंघन और अपात्र लोगों की भर्ती करने के आरोप भी लगे थे। हालांकि, जांच में इन आरोपों को साबित नहीं किया जा सका, जिसके बाद उन्हें सभी मामलों में दोषमुक्त कर दिया गया।