प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने जा रही है। इसी सिलसिले में 21 मार्च को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी, जिसमें पार्टी संगठन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी।
भाजपा संगठन की ताकत झोंकने की तैयारी
इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक-सह संयोजक, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
PM मोदी की विशाल सभा की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने 2 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसे लेकर भाजपा संगठन और प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।
सभा स्थल पर 1.30 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में विशाल डोम और पंडाल तैयार किया जा रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए 7 बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि सभा में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
सुविधाओं पर जोर, प्रशासनिक तैयारियाँ तेज
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए हेलीपेड और एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों को समतल किया जा रहा है। 55 एकड़ निजी जमीन का समतलीकरण कर दिया गया है, जिससे सभा में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
सभा स्थल तक पीएम मोदी की सुरक्षित आवाजाही के लिए विशेष एप्रोच रोड तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासनिक अमला लगातार दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
भाजपा इस सभा को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। लगातार चुनावों में मिली जीत के बाद इसे पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।