रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 7 के सहयोग से राजधानी रायपुर के जीई मार्ग स्थित तात्यापारा चैक, मेजर यशवंत गोरे चैक के पास स्थित छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की अष्वारोही प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती के अवसर पर एक संक्षिप्त आयोजन किया गया।
इस आयोजन में नगर के आमजन, गणमान्यजन, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी श्रद्धा से छत्रपति वीर शिवाजी महाराज को नमन किया और उनकी अष्वारोही प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पारंपरिक रूप से नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा जोन 7 के सहयोग से प्रतिमा स्थल के आसपास साफ-सफाई और फूलों की मालाएं तथा पंखुड़ियां सजाई गईं। इस अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्दिष्ट निर्देशों के तहत की गईं।