रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, संयुक्त संचालक वित्त दिनेश निर्मलकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान और राजस्व वसूली कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
साथ ही, आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही और मोहल्ला, कॉलोनी स्तर पर सफाई, कचरे का प्रबंधन, और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों पर जोर दिया। इसके अलावा, पॉलिथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना लगाने, बर्तन बैंक, फूड बैंक, कपड़ा बैंक, झोला बैंक, और बुक बैंक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को अपने-अपने जोन में राजस्व वसूली अभियान को प्राथमिकता से संचालित करने का निर्देश दिया और व्यापारिक क्षेत्रों, होटलों, मॉल्स और बड़े आवासीय क्षेत्रों में कर वसूली सुनिश्चित करने के लिए डिमांड नोट देने के आदेश दिए।