रायपुर 10 मई 2022 : मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया है. निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कह- महान संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन का दुखद समाचार मिला। संगीत जगत ‘शिव-हरी’ के नाम से मशहूर पंडित शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी की कमी सदैव महसूस करेगा। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति:
महान संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
संगीत जगत 'शिव-हरी' के नाम से मशहूर पंडित जी और श्री हरि प्रसाद चौरसिया जी की जोड़ी की कमी सदैव महसूस करेगा।
विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति: pic.twitter.com/FKkPRIRyyy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2022
फिल्मी जगत में भी पंडित शिव कुमार शर्मा का अहम योगदान रहा. बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया. Chandni फिल्म का गाना ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ जो कि श्रीदेवी पर फिल्माया गया था उसके लिए संगीत इस हिट जोड़ी ने ही दिया था.