भरूच 11 अप्रैल 2022: गुजरात के भरूच जिले में सोमवार को एक ऑर्गेनिक कंपनी में आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका किस वजह से हुआ, अभी इसका पता चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भरूच SP लीना पाटिल के मुताबिक, मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे सभी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया।
दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
धमाके की ये घटना आज सुबह करीब 3 बजे दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। धमाका होने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ये जगह अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है। बता दें कि ऑर्गेनिक कंपनी में हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके के कारण 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।