रायपुर : विद्युत वितरण कम्पनी ने विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध कराने मोर बिजली एप लागू किया है। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे 16 से अधिक प्रकार के बिजली संबंधी कार्यों का निपटारा कर सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं की समय व पैसे की बचत होगी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता इस एप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण उपभोक्ताओं को एप और एप में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत कंपनी की ओर से मिलने वाली अधिकतम सुविधाओं की जानकारी ही नहीं होती, इसलिए वे लाभ भी नहीं ले पाते। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत कंपनी की ओर से हर महीने बिल थमाया जाता है। जिससे हर महीने बिल भुगतान कर देंते है। अधिकतर ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली छूट का भी पता नहीं रहता है। जैसे ही बिजली का बिल आते है वे अदा कर देते है।
उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जरूरत
विद्युत कम्पनी के मैदानी अमला को उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप को लेकर जागरूक करने की जरूरत है, क्योंकि वर्तमान समय में हर उपभोक्ता के घर में किसी न किसी सदस्य के पास एंडरॉयड मोबाइल है। एप से मिलने वाली सुविधा की जानकारी होने पर एप का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी और इससे विद्युत कम्पनी का बकाया भी कम होगा।
संवाददाता :– आनंद साहू