रायपुर , 09 अक्टूबर 2023 : भारत निर्वाचन आयोग आज प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, बता दे की पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जायेंगे तो वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे जिसकी तारीख 7 और 17 नवम्बर है, वही मिजोरम में 7 नवम्बर, राजस्थान में 23 नवम्बर, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर और तेलंगाना में 30 नवम्बर हो चुनाव होने कि घोषणा की गई है.
बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है. इसके अलावा तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल आगामी साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों को खत्म होगा. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस, मध्य प्रदेश में बीजेपी और राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.