बिलासपुर : छत्तीसगढ़ ने हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक जज ऐंट्री लेवल भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जहाँ 32 पदों पर भर्ती होगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया पूरी करते हुए जातिवार पद सीट आरक्षित कर दिया है।
वही इस पोस्ट के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त शाम पांच बजे तक तय की गई है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लिखित परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है। बता दे की लिखित परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने कई शर्त भी रखे हैं, जिसमे परीक्षा देने वाले का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। साथ कोई भी व्यक्ति सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा जिस वर्ष नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अर्थात 01/01/2024 को जनवरी के पहले दिन 35 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है और 45 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है।