मस्तूरी। बीती रात डीजे की तेज आवाज के कंपन से एक मकान का छज्जा गिर गया, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शामिल 11 वर्षीय प्रशांत केवट की आज मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार केंवटपारा में हुआ।
हादसे में 4 मासूम बच्चे घायल
हादसे में घायल अन्य 4 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मृतक समेत सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया था, जहां प्रशांत ने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
घटना हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान रात 8:30 बजे की है। शोभायात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से उठे कंपन के कारण टुकेश केंवट के पुराने मकान का छज्जा अचानक गिर गया। इस दौरान शोभायात्रा देखने खड़े 4 मासूमों समेत 5 लोग मलबे की चपेट में आ गए।
घायलों के नाम:
-
चंद्रशेखर केंवट (25)
-
दीपक केंवट (15)
-
दीपेश केंवट (14)
-
हेमंत कैवर्त (13)
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया गया। फिलहाल डीजे संचालक की तलाश जारी है।