दिलजीत दोसांझ का ओपन चैलेंज, शराब मामले पर किया रिएक्ट ।

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में आए हुए हैं। विदेश में तो ये कॉन्सर्ट कर फैन्स का दिल जीत रहे थे। इस बार दिलजीत इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘दिल लुमिनाटी
कई स्टेट्स में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं. 15 नवंबर को दिलजीत का हैदराबाद में कॉन्सर्ट था। इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया।

तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं । ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गय। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सरकार पर तंज कसते दिख रहे है ।

दिलजीत ने शराब मामले पर किया रिएक्ट
दिलजीत ने कहा- एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। फैन्स ये बात सुनकर हूटिंग करने लगते हैं। फिर दिलजीत कहते हैं कि इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंग। पूछो क्यों नहीं गाऊंगा?
इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है। अच्छा मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर। लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। एक एंकर साबह बोल रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे। सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब पर गाना गाने के लिए। मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया। मैं गाना गा रहा हूं। और बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं। मेरा एक गाना है। 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा।”

“मैं वो भी नहीं गाऊंगा। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं. मैं खुद शराब नहीं पीत। पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मेरे को छेड़ो मत।मैं जहां जाता हूं, चुप करके अफना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे। ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूवमेंट शुरू हो सकती है। जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां, अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दें तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा।मैं प्रण करता हूं, हो सकता है ये।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed