राजनांदगांव 8 अप्रैल 2022: राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध बर्फानी धाम मंदिर में आज अष्टमी पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम जुटा रहा। मंदिर में स्थापित भव्य पाताल भैरवी के दर्शन हेतु राजनांदगांव सहित दूर दराज से लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंचे। श्रद्धालुओं हेतु मंदिर समिति द्वारा प्रसाद एवं पानी सहित बेहतर प्रबंध किए गए है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर का निर्माण 4 अप्रैल सन 1998 को किया गया था। तब से लेकर आज तक यह मंदिर माता के भक्तों के लिए व पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। माँ पाताल भैरवी माता दुर्गा का ही एक रूप हैं, जो इस मंदिर में बिराजमान हैं। कहा जाता है कि दुर्गा माँ ने दुष्टों का संहार करने के बाद रौद्र रूप धारण किया था। माता के इसी रूप की पूजा श्रद्धालु यहां करते हैं।