रायपुर : आज दिन की पहली पाली में केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के तहत वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के तहत रैनबसेरा खमतराई शिव शम्भू मन्दिर के समीप आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड,पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को लाभान्वित करने लगाया गया, शिविर में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत , वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर, जोन 1 जोन कमिश्नर एन. आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता गजाराम कँवर सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति रही.
लगभग 2600 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से आज दिन की प्रथम पाली में वार्ड 16 में लगाये गये शिविर में प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए. लगभग 5000 से अधिक नागरिकों ने शिविर में आकर केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सभी स्टालों में जाकर किया एवं सम्बंधित शासकीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से यह हर हाल में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजना का पूर्ण वांछित लाभ सहजता एवं सरलता से प्राप्त करने से वंचित ना होने पाये.
वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के विकसित भारत संकल्प अभियान शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 850 से अधिक नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया. शिविर में 1300 से अधिक नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया. पीएम उज्जवला योजना से 460 पात्र नागरिक एवं पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 870 नागरिक लाभान्वित हुए. शिविर में 70 से अधिक नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई. 60 से अधिक नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।