ननकट्ठी : विकासखंड दुर्ग के ग्राम अरसनारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर योजनाओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा।
संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार वाहन का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों और स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं जीवन ज्योति बीमा आवेदन भराया गया।
शिविर में खाद्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शिविर में हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया गया। शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ग्राम अरसनारा की महिलाओं ने बताया कि पहले वह चूल्हे में खाना बनाती थी। जिससे चूल्हे के धुएं से आंख खराब होने की आशंका रहती थी। शिविर में मुझे योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन दिया गया जिसके कारण मुझे अब खाना बनाते समय बहुत राहत मिलेगी। शिविर में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा,विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सरपंच तोषन साहू, उपसरपंच बिरबल मारकंडे, सभी पंचगण, शाला के सभी स्टाफ़ व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता :-
आनंद साहू