भिलाई में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों की चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस करोड़ों की चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार करने के लिए भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस के मुंह से लोकेश श्रीवास का नाम निकला, पुलिस चौंक गई। लोकेश ने न केवल दिल्ली, बल्कि भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था।

लोकेश इतना शातिर था कि दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी और कैश की चोरी के बाद वह अपना चेहरा बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाला था। उसके बाद वह बड़ी चोरी करने की योजना बना रहा था, लेकिन भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्मृति नगर भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास चोरी के पैसों से खरीदी गई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किया। इसके बाद बुधवार शाम पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर दिल्ली रवाना कर दिया।

10 मार्च को हुई थी कपड़ा दुकानों से चोरी

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि 10 मार्च को दिल्ली पुलिस की टीम भिलाई आई थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख रुपए कैश और लाखों के सामान की चोरी हुई थी। इस चोरी में जिस शख्स का फुटेज मिला था, उसका नाम लोकेश श्रीवास था।

लोकेश यह पहली बार नहीं था जब उसने दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले उसने दिल्ली के एक बड़े ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपए की चोरी की थी, जिसमें सोने के गहने और नकदी शामिल थे। जैसे ही वैशाली नगर पुलिस ने लोकेश श्रीवास का नाम सुना, उन्होंने दिल्ली पुलिस को आश्वस्त किया कि वे उसे गिरफ्तार कर देंगे। इसके बाद वैशाली नगर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने कोहका स्थित एक मकान में छापा मारा और लोकेश को गिरफ्तार किया।

ज्वेलरी शॉप में फिल्मी अंदाज में की थी चोरी

लोकेश श्रीवास ने डेढ़ साल पहले दिल्ली में 25 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी की थी, जो उसने फिल्मी अंदाज में की थी। उसने पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर चढ़कर रात के समय छत का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद वह ज्वेलरी शॉप के स्ट्रॉन्ग रूम में इतना बड़ा होल किया कि एक साधारण इंसान भी उसमें से नहीं निकल सकता था।

वह अंदर जाकर 30 किलो सोना, डायमंड ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया। चोरी के दौरान उसने शॉप के अंदर 18 घंटे बिताए। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गई और भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से उसे ज्वेलरी और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

लोकेश छत्तीसगढ़ के कवर्धा का रहने वाला है और वह भिलाई के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी उसे इसी इलाके से पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *