रायपुर। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग हुआ है। इसके लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है।
आयोग ने राज्यों में अफसरों और कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 31 दिसंबर की डेड लाइन तय की थी। अब आयोग ने इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है।
इस संबंध में आयोग की तरफ से 19 जनवरी को ही राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है।
इस पत्र में आयोग की तरफ से बताया गया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश की तारीख 1 जनवरी से बढ़ाकर 8 फरवरी कर दी गई है। ऐसे में ट्रांसफर पोस्टिंग पर रिपोर्ट 15 फरवरी तक प्रस्तुत किया जा सकता है।