दुर्ग , 8 सितंबर 2023 : जिले के शिवनाथ नदी में हुए हादसे ने सबका दिल दहला दिया था। यहाँ एक बोलेरो पिकअप वाहन दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से अनियंत्रित होकर सीधे गहरे नदी में जा गिरी। जिसमें सवार पांच लोगों में से दो मासूम बच्चियों समेत एक महिला व पुरुष के शव पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम के मदद से बरामद हुए थे और एक बच्ची लापता थी।
अब तक लापता बच्ची गरिमा देशमुख का शव आज बेलौदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है बच्ची का शव शिवनाथ नदी की तेज धार में बहकर ग्राम बेलोदी पहुंच गया था। आज नदी से एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकाला।
बता दें कि मंगलवार की रात को शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गुजरते समय बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से एक महिला तमेश्वरी देशमुख, एक पुरुष ललित साहू, और दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था। आखिरकार 48 घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है।