जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।