कोंडागांव । गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी, सूरज बतरा, पुलिस को चकमा देकर जेल जाने से पहले बस से कूदकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 6ः30 बजे आमागुड़ा चौक के पास हुई। आरोपी को कोंडागांव से जगदलपुर केंद्रीय जेल लाने वाले तीन आरक्षकों को इस लापरवाही के लिए एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। फरार आरोपी की तलाश में कोतवाली थाना और कोंडागांव पुलिस जुटी हुई है।
फरार आरोपी सूरज बतरा, निवासी केशकाल, तथा एक अन्य आरोपी को केशकाल पुलिस ने 25 सितंबर को गांजा तस्करी करते हुए एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन, 26 सितंबर को कोंडागांव कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम जगदलपुर जेल लेकर जा रही थी। इसी दौरान जवानों को चकमा देकर सूरज बतरा बस से कूद गया और फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट तुरंत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।