एक समय करोड़पति रहे परिवार पर जब आर्थिक संकट आया, तो एक तांत्रिक ने उन्हें बताया कि लक्ष्मीजी के रुष्ट होने के कारण उनके घर की समृद्धि खत्म हो गई है। तांत्रिक ने चांदी से निर्मित लक्ष्मीजी के पूजन का उपाय बताया, जिससे घर में फिर से समृद्धि लौट सके। संकट के समय में परिवार की एक बेटी ने शहर के एक बड़े अस्पताल से लक्ष्मीजी की मूर्ति चुराई।
मामला अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मिसरोद थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने 42 वर्षीय महिला आरोपी मोनिका चेलानी को गिरफ्तार कर 60 हजार रुपये कीमत की मूर्ति बरामद की। हालांकि, महिला को बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया के अनुसार, मोनिका चेलानी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता अशोक चेलानी मंडीदीप में फैक्ट्री चलाते थे और उनका गोल्डन सिटी तथा अन्य पाश कॉलोनियों में करोड़ों रुपये के मकान थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनकी धन-संपत्ति खत्म होने लगी और फैक्ट्री तथा मकान बिक गए। मोनिका ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद उसने फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी की, लेकिन करीब एक साल पहले उसने वह नौकरी भी छोड़ दी।
मोनीका ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति ने उसे बताया था कि लक्ष्मीजी के रुष्ट होने से घर की समृद्धि खत्म हो रही है, और यदि चांदी की लक्ष्मीजी का पूजन किया जाए, तो समृद्धि वापस लौट सकती है।