कवर्धा के चिल्फी घाटी में बीती रात एक ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा रायपुर-जबलपुर मार्ग नेशनल हाइवे 30 पर हुआ, जहां सरिया से लदी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
जब ट्रक में आग लगी, उस समय गाड़ी में ड्राइवर और परिचालक दोनों मौजूद थे। हालांकि, दोनों की सतर्कता के कारण वे ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूरी घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से सरिया लेकर मध्यप्रदेश जा रहा था। जैसे ही ट्रक चिल्फी घाटी पहुंचा, अचानक आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।