रायपुर में गौ-मांस सप्लाई का भंडाफोड़, पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ में गौहत्या और मांस बेचने पर बैन के बावजूद रायपुर के मोमिनपारा इलाके में लंबे समय से गौ-मांस सप्लाई का गैरकानूनी धंधा चल रहा था। हिंदू संगठनों द्वारा मामले को उजागर करने के बाद आजाद चौक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जांच में सामने आया कि एक मकान में गौ-मांस लाकर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस को मौके से मांस के टुकड़े, तराजू, काटने के औजार और ग्राहकों की सूची मिली। इसके अलावा, एक हिसाब-किताब की डायरी भी बरामद हुई जिसमें फरवरी 2024 तक का रिकॉर्ड दर्ज था। पुलिस ने मकान के पास खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया जिसमें खून के धब्बे मिले।

पकड़े गए आरोपियों में कोलकाता निवासी समीर मंडल, मोमिनपारा के खुर्शीद अली, मोहम्मद मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, मोहम्मद इरशाद कुरैशी और महिलाएं बिलकिस बानो और एरम जेहरा शामिल हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “ऐसे लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।” पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें वे वीडियो में यह कहते हुए दिखे, “गौ हत्या पाप है, कानून हमारा बाप है।”

हिंदू संगठनों द्वारा दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराने के बाद यह कार्रवाई हुई। पुलिस के अनुसार, मकान के तीन कमरों में गौ-मांस काटने का काम चल रहा था। मामले की गहन जांच जारी है, और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *