रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा के आदेषानुसार एवं प्रभारी नगर निवेशक पदमाकर श्रीवास और जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देषानुसार जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम ने उपअभियंता सुश्री विद्या देशलहरा की उपस्थिति में जोन 5 के तहत पंडित वामन राव लाखे वार्ड के कुशालपुर में छुईया तालाब के किनारे नाली के ऊपर किये गये अवैध कब्जे को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही की।
इसी प्रकार जोन 5 नगर निवेष विभाग ने लाखे नगर चैक में 3 भवन स्वामियों द्वारा सडक पर रखी गयी भवन निर्माण सामग्रियां जप्त कर संबंधित भवन स्वामियों पर कुल 7000 रू. जुर्माना करने की कार्यवाही की है।