रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रीमियर लीग CCPL का आगाज शुक्रवार से हो गया है। 16 जून तक आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल किक्रेट स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक ने लाइव परफॉर्मेंस दी। जिस समय बी प्राक शो कर रहे थे उस समय तेज आंधी और हल्की बारिश होती रही लेकिन उनकी परफॉर्मेंस जारी रही। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने जमकर डांस किया।
प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे इस टी 20 लीग में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। शुक्रवार को पहला मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर ने 22 रन से जीत हासिल की। आज पहला मुकाबला सवा तीन बजे से बस्तर बायसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच और शाम सवा सात बजे से दूसरे मैच रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।
मशहूर सिंगर बी प्राक अपने लाइव शो के अपने हिट ट्रैक ‘मन भरया’ और ‘दुनिया जला देंगे ‘, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के कई फेमस गाने पेश किए। इन गीतों ने ऑडियंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ओपनिंग सेरेमनी में CCPL के ब्रांड ऐंबैस्डर सुरेश रैना भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खेल मंत्री टंकराम वर्मा और आरंग विधायक खुशवंत साहब समेत छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।