रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे को उनके चुनाव पर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।
नगर निगम कर्मचारियों ने महापौर को दी बधाई
रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे को उनके निर्वाचन पर बधाई दी। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव, उपाध्यक्ष श्री मोहित दर्रो, श्याम सोनी, बमशंकर गुप्ता, आनंद ताम्रकार, जितेन्द्र नियाल, श्रीमती राजश्री श्रीवास और अन्य कर्मचारियों ने महापौर को बुके देकर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर नगर निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता संविदा बद्री चंद्राकर सहित अन्य निगम अधिकारियों ने भी महापौर को बधाई दी।
नवनिर्वाचित महापौर से मिलने का सिलसिला जारी
महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निजी आवास चंगोराभाठा बाजार चौक, वसुंधरा नगर में बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। नव निर्वाचित पार्षद सूर्यकांत राठौड़, मुरली शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती सुशीला धीवर और संजू नारायण सिंह ठाकुर ने महापौर से मिलकर उन्हें हार्दिक बधाई दी।