रायपुर , 20 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायकों ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द आरक्षण बिल को पास किया जाए, क्योंकि आरक्षण बिल क्लियर नहीं होने से राज्य में सरकारी भर्तियां नहीं हो रही है।
जिससे युवा वर्ग काफी परेशान है । राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्यपाल ने हमारी बात को गंभीरता से सुनो और कहा कि इस बिल को लेकर कार्रवाई चल रही है।