कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का भी किया ऐलान, इन 15 नेताओं को दी गयी जगह…

Bhanupratapur by-election: 12th round counting begins, Congress continues to dominate...
रायपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही दोनों पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गयी है। भाजपा ने जहां कार्यकर्ताओं के सम्मान के बहाने उन्हें रिचार्ज करने की कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस चुनावी तैयारी के मद्देनजर लगातार कमेटियों की घोषणा कर रही है।
कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के बाद अब प्रदेश चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों के चयन के मद्देनजर प्रदेश इलेक्शन कमेटी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज होंगे, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरु रुद्र कुमार, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा सदस्य होंगे।
वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष आमंत्रित सदस्य होंगे।