डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिक को 3 लाख रुपये में बेच दिया था। पीड़िता को खरीदने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है।
मामले का खुलासा करते हुए डोंगरगढ़ एसडीओपी ने बताया कि राजस्थान के चुरू जिले में रहने वाले 25 वर्षीय प्रेमाराम गोदारा ने खुद को फौजी बताकर पीड़िता से सोशल मीडिया से दोस्ती की। इसी दौरान आरोपी ने उसे सेना में नौकरी का झांसा दिया, जिससे प्रभावित होकर पीड़िता अपना घर छोड़कर प्रेमाराम से मिलने राजस्थान चली गयीं।
जिसके बाद आरोपी ने कुछ दिनों तक पीड़िता को अपने पास रखा और दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को 3 लाख रुपये में सुखाराम ठुगेर को बेच दिया था।
बता दें कि पुलिस ने आरोपी सुखाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।