आयुक्त विश्वदीप ने जोरा में नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव देने के दिए निर्देश, अवैध पाटों को तोड़ने किया निर्देशित, जोरा मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करने कहा

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत जोरा और लाभान्डी क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने जोरा में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, वार्ड प्रतिनिधि श्री साहू सहित जोन 9 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने जोरा में नया नाला बनाने प्रस्ताव शीघ्र भेजने के जोन 9 जोन कमिश्नर को निर्देश दिए हैँ, ताकि जोरा में शीघ्र गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन हो सके. आयुक्त ने जोरा में नालियों पर कब्जा जमाकर निर्मित किये गए अवैध पाटों को तोड़कर नालियों की अच्छी तरह सफाई अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर को दिए हैँ.आयुक्त ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा के सामने मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर मार्ग को कब्जामुक्त करने हेतु निर्देशित किया है. आयुक्त ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्मशानघाट और लभांडी स्थित जलागार परिसर का प्रत्यक्ष अवलोकन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *