रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की प्रशासनिक तैयारियों को पुख्ता तौर पर करवाने के कार्य सहित रायपुर को राजधानी के अनुरूप स्वच्छ बनाने के कार्य में नगर के प्रति अपने दायित्व का अच्छी तरह से निर्वहन करने कहा है, ताकि नागरिकों को एक स्वच्छ नगर की व्यवस्था का लाभ समुचित रूप से प्राप्त होता रहे.
आयुक्त ने उद्यानों और तालाबों को स्वच्छ बनाने का कार्य सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता सम्बंधित कार्य दायित्वों को निर्वहन करते सहित आमजनों को स्वच्छता के प्रति निरंतर जागरूक बनाने पर कार्य करने कहा है, ताकि कराये गए विकास कार्यों के स्थलों
पर कहीं भी कोई गन्दगी ना फैलाई जाये और उनका लगातार वांछित लाभ नगर में आमजनों को मिलता रह सके. गन्दगी और कचरा फैलाने वालों पर लगातार जुर्माना कार्यवाही करने के निर्देश व्यवस्था सुधार की दृष्टि से दिए गए हैँ. सफाई के प्रति जनजागरण कर अधिकाधिक नागरिकों को स्वच्छता फीडबैक देने स्वच्छ अभियान से जोड़ने कहा है.